India News(इंडिया न्यूज़), Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसके चलते अयोध्या में विशाल और भव्य राममंदिर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) के हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) ने भक्तिगीत ‘अवधपुरी में मंगल बाजे’ लॉन्च किया है।
गुरुग्राम में 14 जनवरी को ‘रामराज’ के नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में इस गाने को लॉन्च किया गया। इस गीत में राममंदिर में भगवान राम के आगमन का जश्न मनाने का साथ ही विश्व शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने का गहरा संदेश दिया गया है।
कार्यक्रम के दौरान हरियाणा बीजेपी के प्रभारी, राज्यसभा सांसद और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश धनखड़, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति एवं संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव, पूर्व मंत्री राव नरवर सिंह और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के साथ ही तमाम राजनीतक दलों से जुड़े वरिष्ठ राजनेता और धार्मिक गुरुओं समेत तमाम जाने-माने लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर गीत की सराहना करते हुए बिप्लब दास का कहा, ‘इस गीत के बोल दिल को छू लेते हैं और उत्साह लाते हैं।’ बिप्लब देब ने कहा कि लॉन्चिंग के दौरान जब यह गीत मंच पर बजाया गया तो इस गीत के बोल और तस्वीरों ने लोगों में उत्साह भर दिया और तमाम लोग जय श्री राम के नारे लगाने लगे। इस गीत में बेहतरीन बोल के साथ-साथ जो तस्वीर भी जोड़ी गई है, वह भगवान श्री राम के प्रति आस्था को जोड़ती है।’
मालूम हो कि इस गाने को मधु श्री और उत्कर्ष शर्मा ने अपनी आवाज दी है। गीतकार मृत्युंजय कुमार सिंह हैं और म्यूजिक सतीश त्रिपाठी का है। कैमरा और एडिटिंग की जिम्मेदारी नवीन कुमार ने निभाई है, जबकि कंपोजीशन और डायरेक्शन ‘इंडिया न्यूज’ के एडिटर-इन-चीफ राणा यशवंत का है।
ICSE-ICE Board Exam: सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई और आईसीई के स्टूडेंट्स का भी इंतजार…
Maharashtra New CM: सीएम पद को लेकर महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है। बता दें…
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…