India News (इंडिया न्यूज़),Ram Mandir Inauguration: भगवान राम लला के मंदिर निर्माण का काम पूरा हो चुका है। अब उनके प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान केसाज सज्जा का भी दौर शुरू कर दिया गया है। भगवान राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के दरमियान राम लला जो वस्त्र धारण करेंगे वह पुणे में आज से तैयार किया जा रहा । राम लला की पोशाक बहुत ही खास किस्म के धागे से तैयार किए जाएंगे। खबर है कि स्वर्ण की तागे से तैयार की जाएगी यानी कि सोने के धागे से भगवान राम लला के वस्त्र की सिलाई की जाएगी।
राम लला के बहु प्रशिक्षित मंदिर में विराजमान होने के साथ ही भगवान के थाट और भी बढ़ जाएंगे। रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी 500 वर्षों के संघर्ष के बाद रामलला विराजमान हो रहे हैं। तो जहां पूजन अर्चन और रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी भी विशेष है तो वही राम लला के वस्त्र भी विशेष होंगे। रामलला के वस्त्र यूं तो पूरे देश और दुनिया के लोग समर्पित करना चाह रहे हैं लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट की माने तो पुणे के कुछ लोग हैं जो आज से रामलाल की पोशाक निर्माण का कार्य शुरू करेंगे। जिसमें दो-दो सोने के ताज जन सहयोग से लगाए जा रहे हैं। यह पोशाक 22 दिसंबर तक तैयार कर ली जाएगी।
राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी की माने तो पूरे देश में भगवान राम लला के लिए अनेक लोग सुंदर वस्त्र तैयार कर रहे हैं। गुजरात के साथ-साथ कई अन्य जगहों पर इन वस्त्र को तैयार किया जा रहा है गोविंद देव गिरि ने कहा कि पुणे में एक ऐसा वस्त्र बनाए जा रहा है जहां अनेक लोग सहयोग से दो दो स्वर्ण के धागे से सील करके वस्त्र तैयार कर रहे हैं गोविंद देव गिरि ने कहा कि उस समय जो भी वस्त्र सबसे अच्छा लगेगा वही रामलला धारण करेंगे 10 दिसंबर यानी आज से भगवान राम लला के वस्त्र स्वर्ण के धागे से निर्माण शुरू हो गया है 22 दिसंबर तक भगवान राम लला को पोशाक बनकर तैयार हो जाएगी उसके पश्चात रामलाल को यह वस्त्र धारण कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…