इंडिया न्यूज, श्रीनगर: (Ramban Tunnel Collapse)। जम्मू-श्रीनगर के रामबन जिले में सुरंग में दबे श्रमिकों को बचाने का काम आज सुबह फिर शुरू कर दिया गया। इस सप्ताह गुरुवार रात को जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर खूनी नाला इलाके में सुरंग धंसने से श्रमिक मलबे में दब गए थे। हादसे के बाद से बचाव अभियान जारी है पर खराब मौसम के कारण कल शाम को काम रोक दिया गया था। दस श्रमिक लापता थे उनमें से एक का शव कल शाम को बरामद कर लिया गया था और 9 मजदूर अभी फंसे हैं।
जानिए 9 फंसे श्रमिकों में कहां-कहां के हैं पीड़ित
सुरंग धंसने के बाद अंदर फंसे 9 श्रमिकों में दो जम्मू-कश्मीर के, एक असम का, पांच पश्चिम बंगाल और एक नेपाल का रहने वाला है। प्रशासन बचाव के काम में तेजी लाने के लिए मशीनों की मदद ले रहा है। भूस्खलन के कारण सुरंग के लिए जहां एंट्री है वहां मलबा गिर रहा जिससे लापता लोगों को बचाने के अभियान में देरी हो रही और इसके लंबा खिचने की संभावना जताई जा रही है। हादसा होने वाली रात को तीन घायलों को बचा लिया गया था।
मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने लिया स्थिति का जायजा
जम्मू-श्रीनगर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा प्रशासन के अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। मनोज सिन्हा ने वीडियो कॉल कर बचाव के काम की देखरेख में जुटे अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसी के साथ एडीजीपी व डिवकाम के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बता दें कि जम्मू-श्रीनगर फोरलेन हाईवे पर ासुरंग नंबर-3 की एडिट सुरंग का काम चल रहा है और गुरुवार रात लगभग दस बजे यह अचानक धंस गई थी। बाहर व अंदर 13 लोग काम कर रहे थे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा ढहा, कई लोग फंसे
Connect With Us:- Twitter Facebook