India News (इंडिया न्यूज)Ramdas Athawale On Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कटाक्ष किया है। कांग्रेस नेता द्वारा भारत द्वारा खोए गए विमानों की संख्या के बारे में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, लेकिन इस तरह बोलना ठीक नहीं है। सबूत मांगने का क्या मतलब है? उन्होंने कहा, “ऐसे समय में हमें भारत की एकता और अखंडता को दिखाना होगा। अगर वह इसी तरह बोलते रहे तो पाकिस्तान उन्हें पुरस्कार दे सकता है। राहुल गांधी को पाकिस्तान से पुरस्कार मिलना चाहिए।” ‘राहुल गांधी ने ऐसी भाषा बोलकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है’
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी ने ऐसी भाषा बोलकर कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे समय में सभी दलों को पीएम मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए, चाहे वह सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, लेकिन कभी वे कहते हैं कि हम आपके साथ हैं और कभी वे कहते हैं कि हमें सबूत दिखाओ। यह बचकानी बात है।”
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार (20 मई) को केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव का दौरा किया। उन्होंने लोकसभा में सरकार से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सवाल पूछने पर विपक्षी नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद विपक्ष संसद का विशेष सत्र बुलाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है।
हरियाणा की यूट्यूबर पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा ने कहा, “देश में कुछ जासूस पाए गए हैं जो पाकिस्तान के लिए काम कर रहे थे। ज्योति मल्होत्रा जैसे देशद्रोही हैं जो देश के हित में काम नहीं करते। वे देश में रहकर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। सरकार को उन पर शिकंजा कसना जरूरी है।”