India News (इंडिया न्यूज), Ramesh Bidhuri: संसद में चल रहे विशेत्र सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के समय भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के भाषण का मामला काफी चर्चाओं मे बन गया है। जिसमें भाजपा सांसद भाषण के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद भाजपा सांसद बिधूड़ी के अभद्र भाषा को लेकर कई तमाम राजनीतिक दल ने अपना विरोध दर्ज किया है।
सुप्रिया सुले ने लोकसभा महासचिव को लिखा पत्र
बता दें, एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा महासचिव को मामले पर पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने, सांसद बिधूड़ी के भाषण को लोकसभा की अवमानना व सदन के विशेषाधिकार का उल्लंघन बताया है। पत्र में उन्होंने कहा कि, ऐसे बयान लोकसभा की गरिमा को कमजोर करते हैं। विशेषाधिकार के इस प्रश्न को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का में अनुरोध करती हूं
अधीर रंजन ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
इसके अलावा कांग्रेस ने सांसद विधूड़ी पर हो उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र को लिखा है और मामले में हस्तक्षेप करने को भी कहा। उनके द्वारा पत्र में कहा गया कि, एक प्रमुख राजनीतिक दल के सदस्य के खिलाफ खुलेआम अपमानजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
पत्र के अनुसार, अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी पर नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
- हिमाचल में हालात खराब, केरल में यलो अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
- देश के इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर का हाल
- जस्टिन ट्रूडो ने भारत को लेकर कही बड़ी बात, क्या है पूरा मामला?