India news(इंडिया न्यूज़),Ramon Magsaysay Award 2023: देश के जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डाक्टर डा. रवि कन्नन को वर्ष 2023 के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए चुना गया है। बता दें कि रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को एशिया महादेश का नोबेल पुरस्कार माना जाता है। इस पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद डा. रवि ने कहा कि यह पुरस्कार उन सभी लोगों के लिए है जिन्होंने कैंसर से पीड़ित लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मदद में मेरा हाथ बढ़ाया है।
डाक्टर रवि कन्नन को पहले कैंसर रोग के लिए उतकृष्ट काम करने के लिए भारत सरकार की ओर से पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानितन कर चुंका है। रवि कन्नन साथ ही तीन अन्य लोगों को भी यह पुरस्कार मिलेगा। जिनमें शिक्षा के लिए बांग्लादेश के रक्षंद कोरवी, पर्यावरण संरक्षण के लिए तिमोर-लेस्ते के यूजेनियो लेमोस, शांति और महिलाओं की भागीदारी के लिए फिलिपींस की मिरियम कोरोनेल फेरर शामिल हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिलने पर रवि कन्नन को बधाई दी है।
डाक्टर रवि कन्नन 2007 से असम के कछार कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह चेन्नई के अडयार कैंसर संस्थान में सर्जन के तौर पर काम कर चुके है। उनके अस्पताल में दक्षिणी असम, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर के साथ-साथ पूर्वोतर भारत में हाशिए पर रहने वाले कैंसर प्रभावित लोगों का इलाज किया जाता है। असहाय और कमजोर लोगों के लिए कैंसर के इलाज करने के लिए कम पैसे में डा. कन्नन ने पिछले कुछ वर्षों में कई काम किए है । उन्होंने कई राज्यों के कुछ जिलों में क्लीनिक स्थापित करना शामिल है।
डाक्टर रवि कन्नन ने कहा कि वे अब त्रिपुरा में अस्पताल स्थापित करना चाहते हैं जिससे लोगों को घर के आस पास कैंसर का इलाज मिल सके। उन्होंने कहा, जब भी हम कोई सहायता मांगते हैं, सरकार कभी मना नहीं करती। डा. कन्नन ने कहा कि अन्य बीमारियों की तरह अब कैंसर का भी इलाज संभव है।
यह भी पढ़े
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…