दिवाली के दिन बेपरवाह होना या थोड़ी सी लापरवाही ना सिर्फ आपको नुकसान पहुचा सकता है बल्कि आपकी जान तक ले सकता है। ऐसा ही एक मामला झारखंड की राजधानी रांची में देखने को मिला जहां एक गलती ने दो जाने ले ली। दरअसल रांची में एक बस में आग लगने से दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। ये दोनों ड्राइवर-कंडक्टर दिवाली पर पूजा करने के बाद बस के अंदर ही दिये जलाकर सो गए थे। बताया जा रहा है कि दीये से बस में आग लगी। धीरे-धीरे आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। हादसा सोमवार रात 1 बजे हुआ।
खबरों के अनुसार रांची के लोअर बाजार थाना इलाके के खादगढ़ा बस स्टैंड पर बीती रात में ड्राइवर और कंडक्टर बस में सो रहे थे. वहीं अचानक आग लगने से दोनों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दीवाली की रात बस में दीए जलाए गए थे. ड्राइवर और कंडक्टर जब सोने गए तब भी दीए जल रहे थे।
माना जा रहा है कि दीयों की वजह से ही बस में अचानक आग लग गई. वहीं गहरी नींद में सो रहे ड्राइवर और कंडक्टर को बचने का मौका तक नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए. बता दें सूचना पर जब तक दमकल की टीम पहुंची तब तक बस जल चुकी थी. इस मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकालकर. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें – Delhi pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली, जाने दिल्ली के कुछ इलाकों का हाल