India News (इंडिया न्यूज), Ranjit Murder Case: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के लिए राहत की खबर है। जहां पूर्व डेरा मैनेजर रणजीत हत्याकांड मामले में डेरा मुखी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है। जिसके बाद डेरा मुखी समेत 5 दोषियों को बरी कर दिया गया।

राम रहीम को कोर्ट से मिली राहत

मिली जानकारी के मुताबिक, यह 22 साल पुराना मामला है, जिसमें 19 साल बाद सीबीआई कोर्ट ने डेरा मुखी राम रहीम को दोषी करार दिया है। रामरहीम फिलहाल जेल में हैं और उन्हें पत्रकार हत्याकांड और साध्वी रेप केस में दोषी ठहराया गया है।

Mount Everest: शेरपा ने 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर फतह कर बनाया रिकॉर्ड, जानिए कौन है ये पर्वतारोही-Indianews

रणजीत सिंह हत्या मामले में थे आरोपी

बता दें कि, यह मामला 10 जुलाई 2002 का है। कैंप की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। डेरा प्रबंधन को शक था कि रणजीत सिंह ने अपनी बहन से साध्‍वी के यौन शोषण का गुमनाम पत्र लिखवाया है। पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत सिंह के बेटे जगसीर सिंह ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया और फिलहाल अक्टूबर 2021 में डेरा मुखी समेत पांच आरोपियों को दोषी करार दिया गया।

Gurgaon Accident: गुड़गांव में कार ने स्कूटर को मारी जोरदार टक्कर, CCTV में कैद हुई घटना-Indianews