Rape Accused Shot Dead in Gorakhpur
इंडिया न्यूज़, गोरखपुर
Rape Accused Shot Dead in Gorakhpur उत्तर प्रदेश के गौरखपुर में एक रिटार्यड फौजी ने शुक्रवार को बीच कचहरी एक युवक दिलशाद को गोली से उड़ा दिया। क्योंकि दिलशाद ने फौजी और उसके परिवार का जीना हराम किया हुआ था। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने कहा कि जो किया सोच समझ कर किया, आत्महत्या से करने से बेहतर है कि फांसी पर चढ़ जाना।
लोगों के तानों और समाज में हो रही बेइज्जती का बदला लेने के लिए रिटायर्ड फौजी ने युवक को गोली मारी। बता दें कि मारे गए दिलशाद पर आरोप था कि उसने एक नाबालिग लड़की से दुश्कर्म किया था और वह उसे भगाकर ले गया था। कुछ समय पहले ही युवक की जमानत हुई थी और वह पीड़िता के घर जाकर हंगामा करता था। इन्हीं हरकतों से तंग आकर पीड़िता के पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दिलशाद को गोली मार दी और उसकी मौत हो गई।
परिवार का विश्वास हासिल कर विश्वासघात कर गया दिलशाद Rape Accused Shot Dead in Gorakhpur
आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले उसने हमारा विश्वास जीता और घर पर आने जाने लगा। एक दिन वह कॉलेज से लौट रही बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस के पास शिकायत लेकर गया तो काफी मशक्कत के बाद छह दिन के बाद मामला दर्ज हुआ। इसके बाद बेटी को हैदराबाद से बरामद कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान उसने बेटी के साथ दुष्कर्म भी किया। यह धारा पुलिस ने बाद में जोड़ी और दिलशाद को जेल हो गई।
पहले किया खुदकुशी का फैसला Rape Accused Shot Dead in Gorakhpur
पुलिस को दिए बयान में सेवानिवृत फौजी ने कहा कि मैं जब भी घर से बाहर जाता तो लोग तरह-तरह की बातें करते हुए बेटी को लेकर ताने देते थे। समाज में हो रही किरकिरी की वजह से एक दिन फैसला लिया कि मैं आत्महत्या कर लूूं। लेकिन इससे परिवार पर मुसिबतों का पहाड़ टूट जाता। उसके बाद दिलशाद की जमानत हो गई। फिर वह हर रोज हमारे घर के सामने ड्रामा करता। दिलशाद की इन्हीं हरकतों से तंग आकर मैंने सोचा कि रोज-रोज जिल्लत की जिंदगी जीने से बेहतर है जेल जाना।
पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में Rape Accused Shot Dead in Gorakhpur
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनावों की घोषणा हो चुकी है। नियमानुसार आचार संहिता लगते ही चुनावी राज्य में लाइसेंसी हथियार इलाका थाने में जमा करवाने होते हैं। लेकिन रिटायर्ड फौजी ने अभी तक ऐसा नहीं किया और न ही पुलिस ने जहमत उठाई की उससे असलहा जमा करवाए। अब इस हत्याकांड के बाद इलाके की बड़हलगंज पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आती नजर आ रही है
अधिवक्ता ने जताई जान के खतरे की चिंता Rape Accused Shot Dead in Gorakhpur
दुष्कर्म के आरोपी दिलशाद के वकील ने अपने मुवक्किल की हत्या के बाद खुद की जान पर खतरा होने की दलील देते हुए कोर्ट से अपील की है कि उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाए। अधिवक्ता की दलील सुनने के बाद जज ने संबंधित एसएसपी को निर्देश दिया है कि अधिवक्ता शंकर शरण शुक्ला को पुलिस सुरक्षा देते हुए एक गार्ड मुहैया करवाया जाए।
Connect With Us : Twitter Facebook