India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence Video: मणिपुर में बिना कपड़ों के दो महिलाओं को घुमाने की शर्मनाक घटना को लेकर पूर् देश में आक्रोश है। हर कोई इस घटना की कड़ी निंदा कर रहा है। साथ ही मामले में सख्त से सख्त कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच मणिपुर के 10 विधायकों ने मामले में एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक बयान जारी करते हुए इन विधायकों ने इस बात का दावा किया है कि राज्य में 5 और महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं हुई हैं। जिनमें 3 ऐसी महिलाएं भी हैं जिनके साथ अलग-अलग समय पर बलात्कार का भी दावा किया गया है। राज्य में ढाई महीने से जारी हिंसा के दौरान ये घटनाएं हुई हैं।
इन विधायकों में शामिल ललियांग मांग खोते ने भी इस दावे की पुष्टि की है कि राज्य में ऐसी घटनाएं हुई हैं। इसके साथ ही एक और विधायक लेतपाओ हाओकिय ने इस तरह की घटनाएं होने की बात कही है। उन्होंने कहा, “हमारी पास ऐसी घटनाओं के वीडियो नहीं है। लेकिन बीते दो महीनों में राज्य में ऐसी घटनाएं हुई हैं। हमने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से इसे लेकर बात की है और उसके आधार पर ही बयान जारी किया है।” हालांकि इन दावों के समर्थन में विधायकों ने विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा ऐसे मामलों की पुलिस की तरफ से भी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
विधायकों के इन दावों पर पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। सरकार से मांग करते हुए विधायकों ने मामले में सीबीआई जांच कराने को कहा है। वहीं महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में लोगों को गुस्सा भड़का हुआ है। जिसके चलते भीड़ ने इस मामले के मुख्य आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। खबर के अनुसार, मणिपुर के थौबाल जिले के याइरीपोक गांव में बीते दिन गुरुवार को दोपहर में गुस्साई भीड़ ने मुख्य आरोपी के घर को जला दिया था। इसके साथ ही राज्य में सरकार ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है। जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),J&K:दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को मुठभेड़ में पांच आतंकवादी…
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…