India News (इंडिया न्यूज), Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप के सुपर 8 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच इतिहास रच दिया है। परंतु अफगान टीम के बैटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो ICC को पसंद नहीं आया। दरअसल, अफ़गानिस्तान के कप्तान राशिद खान को बांग्लादेश के खिलाफ़ ICC आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है। ICC ने राशिद को ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन करने का दोषी पाया। जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी पर या उसके पास अनुचित या ख़तरनाक तरीके से गेंद या कोई क्रिकेट उपकरण फेंकने से संबंधित है।

इस मामलें में राशिद दोषी

बता दें कि यह घटना अफ़गानिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में हुई जब जनत ने राशिद द्वारा खेले गए शॉट पर दूसरा रन लेने से इनकार कर दिया। तब ऑलराउंडर राशिद खान की हताशा उबल पड़ी, जिसके कारण उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने पिच के बीच में रुककर हताश होकर अपना बल्ला जमीन पर फेंका और फिर आराम से आगे बढ़ गए। जिससे संकेत मिला कि दूसरे रन के लिए पर्याप्त समय था। शांत करीम जनत ने बल्ला उठाया और अपने साथी खिलाड़ी को वापस लौटा दिया। ICC से फटकार के साथ ही राशिद के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया। वहीं पिछले 24 महीनों के भीतर यह उनका पहला अपराध है। राशिद ने इस दंड को स्वीकार कर लिया है। इसी वजह से औपचारिक सुनवाई की कोई ज़रूरत नहीं पड़ी।

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल से पहले राशिद खान ने अफगानिस्तान से मांगा समर्थन-Indianews

राशिद ने स्वीकारी अपनी गलती

बता दें कि मैदानी अंपायर नितिन मेनन और लैंग्टन रूसेरे, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और चौथे अंपायर अहसान रजा ने अफगानिस्तान के कप्तान पर आरोप लगाया। वहीं ICC मैच रेफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के रिची रिचर्डसन ने दंड का प्रस्ताव रखा, जिसे राशिद ने स्वीकार कर लिया। ICC आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार से लेकर खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50% जुर्माना तक की सज़ा हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप एक या दो डिमेरिट पॉइंट मिल सकते हैं।

IND vs ENG Semi Final: अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल रद्द हुआ तो ये टीम पहुंचेगी फाइनल में, जानें क्या है ICC का नया नियम-IndiaNews

क्या लगेगा राशिद पर प्रतिबंध?

बता दें कि अफ़गानिस्तान की पारी के आखिरी ओवर के दौरान हुई इस घटना के बाद हर तरफ यह बहस छिड़ा था कि क्या राशिद खान पर लगाया जाएगा। परंतु ये सच नहीं है राशिद खान पर प्रतिबंध नहीं लगेगा। बता दें कि पिछले 24 महीनों में राशिद का यह पहला डिमेरिट पॉइंट है, जिसके परिणामस्वरूप उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जुड़ गया है। ICC के नियमों के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी 24 महीनों के भीतर चार या उससे ज़्यादा डिमेरिट पॉइंट जमा कर लेता है, तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाता है, जो निलंबन पॉइंट में बदल जाता है।

ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत पचा नहीं पा रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, अब गेंद को लेकर कर दिया अजीब दावा-IndiaNews