आजकल ब्लिंकिट, स्विगी, जोमैटो जैसे कई एप्स हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे सामान खरीद सकते है। जिन्हें बस अपने फोन में डाउनलोड कीजिए और घर बैठे- बैठे आपको आपका सामान मिल जाएगा। लेकिन कई बार इन एप्स की सर्विस की शिकायत की गई है, लेकिन इस बार की खबर शायद आपको ऑनलाइन ऑर्डर ना करने पर मजबूर कर सकती है।

नितिन अरोरा नाम के एक यूजर ने अपने साथ हुई इस घटना की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है। ट्विटर पर नितिन ने बताया कि उन्होंने होम डिलीवरी एप ब्लिंकिट से एक ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया था। उनके पास जब पैकेट आया तो वो हैरान करने वाला था। पैकेट के अंदर एक चूहा निकला।

इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात है कि जब उन्हें पैकेट दिया गया, उस समय तक चूहा जिंदा था। डिलीवरी एजेंट पैकेट में जिंदा चूहे को लेकर घर तक पहुंच गया और उसे पता भी नही चला।

ब्लिंकिट ने रखा अपना पक्ष

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर डिलीवरी कंपनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ब्लिंकिट ने जवाब देते हुए लिखा, “नमस्कार नितिन, ये वैसा अनुभव नहीं है जो हम चाहते थे कि आपके मिले। मामले को देखने के लिए कृपया अपना रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर या ऑर्डर आईडी मैसेज के माध्यम से शेयर करें।