इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
RBI cancelled License of Which Bank in 2022 यदि आपका बैंक खाता (Bank Account) इंडिपेंडेंस को-ऑपरेटिव बैंक (Independence Co-operative Bank), नासिक में है तो यह खबर केवल आपके लिए ही है। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र स्थित इंडिपेंडेंस कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। अब यह बैंक ग्राहकों को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएगा। आरबीआई ने कहा है कि नतीजतन, बैंक 3 फरवरी, 2022 को कारोबार की समाप्ति से बैंकिंग कारोबार करना बंद कर देगा।
वीरवार को जारी अपने बयान में आरबीआई ने कहा कि बैंक की वित्तीय स्थिति को देखते हुए बीते साल भी को-आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड पर कुछ पाबंदियां लगाई थीं। उस समय फैसले के कारण ग्राहक 6 महीने तक पैसे नहीं निकाल सकते थे। वहीं अब तक बैंक की कारोबारी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। इस कारण अब लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया गया है।
आरबीआई ने अपने बयान में कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है और आगे चलकर कमाई की संभावनाएं भी नहीं हैं। यदि बैंक को अपने बैंकिंग व्यवसाय को और आगे ले जाने की अनुमति दी जाती है तो जनहित पर प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया है।
RBI ने नासिक शहर स्थित इंडिपेंडेंस Co Operative Bank Ltd का लाइसेंस रद्द करते हुए संबंधित विभाग और अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित कर दिया है। वहीं बैंक ने ग्राहकों की जमा राशि को नियम के तहत लौटाने के संबंध में कदम उठाने को भी कहा है।
बकौल RBI बैंक के ग्राहकों को 5 लाख रुपए तक की जमा राशि लौटा दी जाएगी। बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, यहां 99% खाताधारक अपनी पूरी रकम पाने के हकदार हैं, यानी उनके बैंक खाते में 5 लाख या उससे कम की राशि जमा है। ऐसे में बैंक रद्द करने के फैसले से मात्र 1 फीसदी ग्राहक प्रभावित होंगे। (rbi cancels license of bank of maharashtra)
बता दें कि बैंक डूबने पर उसके ग्राहकों को अधिकतम 5 लाख रुपये तक वापस मिलने का ही प्रावधान है। इससे ज्यादा रकम नहीं मिल सकती। डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट कॉपोर्रेशन के नियमों के मुताबिक हर ग्राहक की 5 लाख तक की जमा राशि का बीमा होता है। बैंक द्वारा आरबीआई को दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, 27 जनवरी, 2022 तक बैंक ने 2.36 करोड़ रुपए ग्राहकों को लौटा दिए हैं।
Also Read : Greenfield Expressway नारनौल, भिवानी के लोग आधे समय में पहुंचेंगे चंडीगढ़
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…