India News (इंडिया न्यूज़), RBI Governor on Inflation, नई दिल्ली: भारत में बढ़ती महंगाई की वजह से आम जनता बेहद परेशान है। देश में पिछले दो महीनों में प्याज और टमाटर समेत कई सब्जियों के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में ये सवाल सामने आता है कि सब्जियों की महंगाई से आम आदमी को कब राहत मिलेगी। बुधवार को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, सब्जियों के दामों में सितंबर तक बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक कार्यक्रम में कहा, “सही वक्त पर सरकार ने हस्तक्षेप किया है। देश में इस कारण अनाज की कमी नहीं हुई और सप्लाई सही होने की वजह से दामों पर लगाने में मदद मिली है।” उन्होंने इसके साथ ही कहा, “हालांकि मुद्रास्फीति दर उम्मीद से अभी भी ज्यादा बनी हुई है। मगर पिछले कुछ महीनों में ऐसे संकेत मिले हैं जिससे यह उम्मीद है कि आने वाले दिनों में महंगाई से राहत मिलेगी।”
RBI गवर्नर ने कहा, जुलाई से ही देश में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मुद्रास्फीति दर में टमाटर की वजह से जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मगर टमाटर के दाम को सरकार ने कंट्रोल करने के लिए सही वक्त पर कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि टमाटर की नई फसलों के मंडियों में आने से इसकी कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…