India News (इंडिया न्यूज़), RBI on 2000 Rupee Note,नई दिल्ली : 2000 के नोट को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को RBI के द्वारा ये घोषणा किया गया कि 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किया जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत बंद करने का फैसला किया है। RBI 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन के द्वारा वापस लेगी। हालांकि रिजर्व बैंक ने साफ-साफ कहा है कि 2000 रुपये के नोट अभी वैध रहेंगे और इन्हें आसानी से अन्य मूल्य के नोटों से एक्सचेंज कराया जा सकता है। इसके लिए तारीख भी तय कर दी गई है। 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे।
बता दें नवंबर 2016 में 2,000 रुपये के नोटों की शुरुआत की गई थी। इसका मकसद था कि 500 और 1000 रुपये के नोटों को वापस लेने के बाद अर्थव्यवस्था में करंसी की जरूरत को तेजी से पूरा किया जा सके। उस मकसद के पूरा होने और पर्याप्त मात्रा में अन्य मूल्य के नोटों की उपलब्धता के साथ 2018-19 में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी। 2,000 रुपये मूल्य के ज्यादातर नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे। इन नोटों का अनुमानित जीवन काल 4-5 साल ही था। यह भी देखा गया कि इस मूल्य के नोटों का आमतौर पर लेन-देन के लिए उपयोग नहीं किया जाता है। जनता की करंसी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का स्टॉक पर्याप्त बना हुआ है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए और भारतीय रिजर्व बैंक की ‘क्लीन नोट नीति’ के मुताबिक, यह निर्णय लिया गया है कि 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस ले लिया जाए।
ये भी पढ़ें – Karnataka: मुख्यमंत्री नहीं बनने पर डी.के. शिवकुमार का बड़ा बयान कहा – मुझे दु:खी क्यों होना चाहिए? अभी लंबा रास्ता तय करना है
HMPV Virus: दुनियाभर में 70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुके…
India News (इंडिया न्यूज), Shaurya Samman 2025: इंडिया न्यूज और ITV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य…
India News (इंडिया न्यूज), Mandideep Entrepreneurs: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों…
HMPV First Case In India: बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को वैशाली…
India News (इंडिया न्यूज़),Shaurya Samman 2025: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोमवार (6 जनवरी, 2025)…