India News(इंडिया न्यूज़), RBI Penalty on Banks: देश के टॉप-5 सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारी जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही सिटी बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक भी करोड़ों का जुर्माना लगाने की बात सामने आ रही है। तीनों बैंकों पर टोटल 10.34 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इन तीनों में से सबसे ज्यादा जुर्माना सिटी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा पर लगाया गया है।

RBI ने अपनी रेग्युलेटरी पावर्स का यूज करके तीनों बैंकों पर जुर्माना लगाया है। इस पर केंद्रीय बैंक का कहना है कि बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट-1949 की धारा-26A बैंकों पर जुर्माना लगाने का अधिकार देती है।

सिटी बैंक पर 5 करोड़ का जुर्माना

आरबीआई ने सिटी बैंक पर सबसे ज्यादा 5 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया है। बैंक पर ये फाइनेंशियल मैनेजमेंट एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड्स स्कॉइक से जुड़े दोस्त की अनदेखी करने का आरोप है। इसी के साथ आउटसोर्सिंग से जुड़े डिजिटल सर्विसेज को भी बैंक की ओर से काफी तरह की लापरवाही देखी गई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर लगा इतने करोड़ का जुर्माना

सिटी बैंक के अलावा केंद्रीय बैंक ने सरकारी सेक्टर के बैंक ऑफ क्रेडिट पर भी 4.34 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। बैंक पर ये सेंट्रल बैंक और अन्य मामलों से जुड़े शेयरों का उल्लंघन करने के लिए रखा गया है। वहीं सरकारी सेक्टर के एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक पर कर्ज से जुड़े मार्जिन के उल्लंघन के लिए एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:-