India News (इंडिया न्यूज), RCB vs DC: आईपीएल 2024 का 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार (12 मई) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को बेंगलुरु ने 47 रन से जीत लिया। इस मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। वहीं बेंगलुरु के तरफ से दिए गए 188 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 19.1 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बेंगलुरु ने 188 रन का दिया टारगेट

बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत ख़राब रही। सिर्फ 36 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (27 रन) और फाफ डु प्लेसिस (6 रन) पवेलियन लौट गए। परंतु उसके बाद रजत पाटीदार (52 रन) और विल जैक्स (41 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। परंतु अंत के ओवरों में उतने रन नहीं बन पाए। आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक- 0 रन, महिपाल लोमरोर- 13 रन, स्वप्निल सिंह- 0 रन, कैमरन ग्रीन- 32 रन, कर्ण शर्मा- 0 रन, मोहम्मद सिराज- 6 रन बनाए। वहीं दिल्ली की तरफ से रसिख दार सलाम और खलील अहमद ने 2-2 विकेट झटके। साथ ही ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी ने हासिल किया यह रिकॉर्ड, पाकिस्तानी दिगज्जों की सूची में हुए शामिल -India News

दिल्ली को बेंगलुरु में हराया

188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (1 रन) पवेलियन लौट गए। जिसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरता रहा। बिच के ओवरों में कुछ समय के लिए शाइ होप (29 रन) और अक्षर पटेल (57 रन) ने अच्छी बल्लेबाजी की परंतु टीम को जीत नहीं दिला सके। इनके अलावा जेक फ्रेजर-मैकगर्क- 21 रन, अभिषेक पोरेल- 2 रन, कुमार कुशाग्र- 2 रन, शाइ होप- 29 रन, ट्रिस्टन स्टब्स- 3 रन, रसिख दार सलाम- 10 रन, कुलदीप यादव- 6 रन, ईशांत शर्मा- 0 रन, मुकेश कुमार- 3 रन बनाए। वहीं दिल्ली की तरफ से यश दयाल ने 3 विकेट और लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट झटके। साथ ही मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

IPL 2024, RCB vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को RCB ने 47 रन से हराया, गेंदबाजों ने की शानदार बोलिंग