India News (इंडिया न्यूज), GT vs RCB: आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला शनिवार (4 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को आरसीबी ने 4 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु फ्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में ऑल आउट होकर 147 रन बनाए। वहीं गुजरात की तरफ से दिए गए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 13.4 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। आरसीबी की ओर से कप्तान फ्लेसिस ने ताबरतोड़ बैटिंग की।
गुजरात की बल्लेबाजी हुई फुस्स
बता दें कि टॉस करने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की बेहद ख़राब शुरुआत रही। सिर्फ 20 रन के स्कोर पर रिद्धिमान साहा (1 रन), शुभमन गिल (2 रन) और साई सुदर्शन (6 रन) पवेलियन लौट गए। जिसके बाद थोड़े समय के लिए शाहरुख खान (37 रन), डेविड मिलर (30 रन) और राहुल तेवतिया (35 रन) ने छोटी साझेदारी किया। जिसकी मदद से गुजरात 19.3 ओवर में 147 रन बनाने में सफल रही। इनके अलावा राशिद खान- 18 रन, विजय शंकर- 10 रन, मानव सुथार- 1 रन, मोहित शर्मा- 0 रन बनाए। वही आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार व्यसक ने 2-2 विकेट झटके। साथ ही कैमरून ग्रीन और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।
गुजरात को आरसीबी ने रौंदा
बता दें कि कि गुजरात की तरफ से दिए गए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 13.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को सलामी बल्लेबाज फाफ डु फ्लेसिस (64 रन) और विराट कोहली (42 रन) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। इस दौरान दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। इनके अलावा विल जैक्स 1 रन, रजत पाटीदार 2 रन, ग्लेन मैक्सवेल 4 रन, कैमरून ग्रीन 1 रन, दिनेश कार्तिक 21 रन, स्वप्निल सिंह 15 रन बनाए। वहीं गुजरात की तरफ से जोशुआ लिटिल ने 4 और नूर अहमद ने 2 विकेट चटकाए।