देश

रियासी हमला को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मदद करने वाला आतंकी अरेस्ट

India News,(इंडिया न्यूज),Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी सेक्टर में हाल ही में बस पर हुए आतंकी हमले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरोपी हकीम को गिरफ्तार किया। हकीम पर आतंकियों की मदद करने का आरोप है। रियासी आतंकी हमले में यह पहली गिरफ्तारी है। रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने कहा, “रियासी आतंकी हमले में एक व्यक्ति को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है। वह मास्टरमाइंड नहीं है, लेकिन उसने हमले में अहम भूमिका निभाई थी।”

पुलिस के मुताबिक, आरोपी हकीम दीन राजौरी का रहने वाला है और उस पर हमले के लिए आतंकियों को रसद मुहैया कराने का आरोप है। 9 जून को रियासी जिले के शिव खोड़ी से कटरा जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर पौनी इलाके के तेरयाथ गांव में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई थी और 33 अन्य घायल हो गए थे। आतंकियों ने जंगलों के पीछे छिपकर बस पर कायराना हमला किया था, जिससे चालक घबरा गया और बस से नियंत्रण खो बैठा।

मक्का में हर साल होती है हज यात्रियों के साथ ऐसी घटना! इस बार 550 से ज्यादा की हुई मौत

आतंकियों की फायरिंग के बीच खाई में गिरी बस

17 जून को गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले का मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया था। यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया था, जिसमें सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ मिली सफलताओं को जम्मू क्षेत्र में दोहराने का निर्देश दिया गया था। पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले में शामिल आतंकी का स्केच भी जारी किया था और उसकी सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस ने कहा था कि आतंकी का स्केच चश्मदीदों के मुताबिक तैयार किया गया था।

बता दें कि इस दहसतगर्द हमले में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। मृतकों में दो साल के बच्चे समेत राजस्थान के चार और उत्तर प्रदेश के तीन लोग शामिल हैं। हमले में बस के ड्राइवर और कंडक्टर की भी मौत हो गई। पिछले तीन दशकों में यह दूसरा मौका था जब आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया। इससे पहले जुलाई 2017 में कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सात तीर्थयात्री मारे गए थे और 19 अन्य घायल हो गए थे।

Nalanda University: भारत की पहचान फिर से दुनिया के.., नालंदा विश्वविद्यालय के कैंपस उद्घाटन समारोह में बोले पीएम-Indianews

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

Gaya News: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हाथापाई! 13 लोग गंभीर रूप से घायल, जानें मामला

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Gaya News: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मूर्ति…

4 mins ago

Delhi Jahangirpuri Mandir: जहांगीरपुरी में मंदिर परिसर में पथराव, बच्चों के विवाद ने भड़काया तनाव

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jahangirpuri Mandir: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मंदिर परिसर में हुई…

4 mins ago

Shanti Dhariwal: शांति धारीवाल की बढ़ी मुसीबत, इस मामले में अभी नहीं मिलेगी राहत

India News RJ (इंडिया न्यूज़), Shanti Dhariwal:  एकल पट्टा मामले में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल…

6 mins ago

कौन था Kamala Harris का 30 साल बड़ा बॉयफ्रेंड? जिससे नहीं हो सकी शादी…2 बच्चों के बाप को बनाया पति, अब ऐसी है लाइफ

कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया में हुआ था। उनकी मां का…

8 mins ago