ये भी पढ़े : सीएम मनोहर लाल, चौटाला फैमिली और कुलदीप बिश्नोई ने निभाई कार्तिकेय शर्मा की जीत में अहम भूमिका
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़: चुनावी नतीजे आने के बाद ये प्रश्न सबके जहन में रहा कि आखिर कांग्रेस किन कारणों से चुनाव हार गई। इतिहास विषय़ के पेपर में एक सवाल हमेशा से पूछा जाता रहा है कि मुगलों के पतन के क्या कारण रहे, बिल्कुल ऐसा ही सवाल यहां भी चर्चा मे रहा कि चुनाव में कांग्रेस की हार व पतन के क्या कारण रहे। इसके पीछे कई कारण हैं। इस बारे में पार्टी व इसको दिग्गज नेताओं को निरंतर चिंतन व मंथन की गहन आवश्यकता है कि आखिर पार्टी रसातल में क्या जा रही है।
कुलदीप बिश्नोई के विपक्ष में वोट डालने के बाद भी कांग्रेस की चुनाव जीतने की संभावनाएं धूमिल नहीं हुई थी। लेकिन जब वोटों की काउंटिग में सामने आया कि एक वोट रद्द हो गई तो पार्टी की हार तय हो गई। ऐसे में यहां सवाल ये है कि ये वोट क्या जानबूझ कर रद्द करवाई गई है। सबसे अहम सवाल ये है कि जो उस वक्त पार्टी के चुनाव एजेंट थे, उनको ये नहीं देखा कि संबंधित वोट पर प्राथमिकता लिखने की बजाय टिक मार्क कर दिया गया है। मतपत्र पर प्राथमिकता मार्क करना बेहद जरुरी था लेकिन प्राप्त जानकारी अनुसार वहीं मार्क किया गया था जिसके चलते एक वोट रद्द हो गई।
पार्टी द्वारा क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए विधायकों को करीब एक सप्ताह के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक होटल में ठहराया गया था और इसको प्रशिक्षण शिविर की संज्ञा दिया गई। अब यहां सवाल ये है कि जब वहां चुनाव में वोटिंग को लेकर ट्रेनिंग दी गई थी तो फिर वोट गलत कैसे पड़ी और इसके चलते फिर रद्द हो गई।
पार्टी की हार के अन्य कारणों में पार्टी का अति-आत्मविश्वास भी माना जा रहा है। पार्टी को खुद पर जरूरत से ज्यादा भरोसा था कि वो चुनाव जीत जाएगी लेकिन ये हो ना सका। इसके अलावा पार्टी के अंदर जारी निरंतर कलह भी हार के प्रमुख कारणों में रही। इसी का नतीजा था कि कुलदीप ने पार्टी कैंडिडेट को वोट नहीं डाली।
ये भी पढ़े : सीएम मनोहर लाल, चौटाला फैमिली और कुलदीप बिश्नोई ने निभाई कार्तिकेय शर्मा की जीत में अहम भूमिका
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Snowfall In Himachal Pradesh: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…