क्रिसमस का त्योहार बच्चों के लिए बेहद खास रहता है और अगर आप बच्चों के लिए क्रिसमस के मौके पर कुछ स्पेशल करना चाहती हैं तो उन्हें अपने हाथों से केक बनाकर खिलाएं चॉकलेट केक तो कई बार बनाया होगा तो इस बार लेमन फ्लेवर के केक को ट्राई करें इसका स्वाद बच्चों के साथ ही बड़ों को भी जरूर पसंद आएगा तो चलिए जानें कैसे तैयार करें नींबू के स्वाद वाला स्पेशल क्रिसमस केक।

लेमन फ्लेवर केक बनाने की सामग्री
  1. 300 ग्राम मैदा
  2. दो नींबू का रस
  3. दो चम्मच बेकिंग पाउडर
  4. एक कप पिसी चीनी
  5. एक चुटकी नमक
  6. एक कप मक्खन
  7. तीन चम्मच पिसी चीनी
  8. एक चम्मच बेकिंग सोडा
  9. काजू आठ से दस और बादाम आठ से दस
  10. एक कप दूध
केक बनाने की विधि