India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकतंत्र के महापर्व की आज से शुरुआत हो गई। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज (19 अप्रैल) को देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई। भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार देश भर में प्रथम चरण में 62.37 फीसदी लोगों ने मतदान किया। वहीं पहले चरण के मतदान के बाद पीएम मोदी ने ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में “शानदार प्रतिक्रिया” मिली है, जिसमें राष्ट्रीय औसत 60 प्रतिशत मतदान हुआ।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा कि भारत के लोग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को रिकॉर्ड संख्या में वोट कर रहे हैं। पीएम मोदी ने लिखा कि पहला चरण, शानदार प्रतिक्रिया! आज मतदान करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। आज के मतदान से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिल रही है। यह स्पष्ट है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में एनडीए के लिए मतदान कर रहे हैं।
देश Lok Sabha Election 2024: कहां पड़े कितने मत, जानें 21 राज्यों का वोटिंग प्रतिशत
पहले चरण का मतदान संपन्न
बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया सात चरणों में पूरी होने वाली है। वहीं सात चरण के चुनावों के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत को “उच्च” बताया। साथ ही यह देखते हुए कि मतदान “काफी हद तक शांतिपूर्ण” रहा। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था। तब कुछ निर्वाचन क्षेत्र अलग थे और जिन सीटों पर चुनाव हुआ उनकी कुल संख्या 91 थी।
PM Modi: आतंक सप्लाई करने वाला देश अब आटा के लिए…, पीएम मोदी का पाकिस्तान पर तंज- Indianews