India News ( इंडिया न्यूज़ ) Teacher Recruitment : सरकारी स्कूलों में टीचर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका। बता दें, झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 25 हजार 998 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इसके तहत टीजीटी और प्राइमरी टीचर्स के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार झारखंड स्टाफ सिलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। वहीं 7 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

यहां है पूरी जानकारी

बता दें, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जा रही है। इनमें एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है, जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी। वहीं भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 29 हजार 200 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

जानिए कैसे करें अप्लाई

सब से पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं। फिर आप होमपेज पर, “आवेदन प्रपत्र पर क्लिक करें। यहां पर उम्मीदवार जेईसीसीई 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें। फिर फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें। फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट निकाल वाले जिससे आपको आगे दिक्कत ना आए।

ये भी पढ़े-  इस विभाग में निकली स्पेशल वैकेंसी,जानिए कैसे करें अप्लाई