India News(इंडिया न्यूज),Red Sanders: हैदराबाद आंध्र प्रदेश राज्य एंटी-रेड सैंडर्स टास्क फोर्स (APSRTF) के एक 32 वर्षीय सशस्त्र रिजर्व कांस्टेबल बी गणेश को लाल चंनद की तस्करी कर रहे गिरोह ने गाड़ी से टक्कर मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई। हलाकि, पुलिस ने पांच अपराधियों में दो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे। जानकारी के लिए बता दें कि, यह घटना को मंगलवार तड़के की है जहां अन्नामय्या जिले में लाल सैंडर्स के लॉग ले जा रही एक कार ने रोकने की कोशिश की, जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए अन्नामय्या जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी कृष्ण राव ने कहा कि, टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग सुंडुपल्ले वन क्षेत्र से लाल चंदन की लकड़ियों की तस्करी कर रहे हैं। तुरंत, तिरुपति में टास्क फोर्स के 10 कर्मियों की एक टीम गुंद्रावरिपल्ली चौराहे के पास चीनीपल्ली गांव पहुंची। उन्होंने जंगल की ओर जाने वाली सड़क पर एक चेक पोस्ट स्थापित की।
यह पूरा क्षेत्र शेषचलम जंगल का हिस्सा है जो तस्करी किए गए लाल चंदन के पेड़ों से भरा है। जिसके बाद “लगभग 3 बजे, टास्क फोर्स टीम ने एक स्विफ्ट डिजायर को वन क्षेत्र से बाहर आते देखा। उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया. हालांकि, ड्राइवर ने वाहन को दाहिनी ओर मोड़कर भागने की कोशिश की। इस प्रक्रिया में, उसने कांस्टेबल बी गणेश को टक्कर मार दी, जो सड़क के किनारे खड़े थे। टक्कर के बाद कांस्टेबल बूरी तरह घायल हो गए जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…
Vegetable Insects: न्यूरोसिस्टी सारकोसिस (NCC) एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो मस्तिष्क में सूक्ष्म कीड़ों और…
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…