India News ( इंडिया न्यूज़ ) Reema Sen Birthday : बंगाली और हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस राइमा सेन ( Reema Sen ) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। 7 नवंबर 1979 को राइमा सेन का जन्म रॉयल फैमिली में हुआ। राइमा की मां दिग्गज अभिनेत्री मुनमुन सेन और नानी सुचित्रा सेन अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियां थीं। सुचित्रा सेन को बंगाली सिनेमा की महानायिका भी कहा जाता है। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

फिल्मों में आने से पहले रीमा सेन की पहचान के मॉडल के तौर पर होती थी। उन्होंने बहुत समय तक मॉडलिंग की थी। इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापन कंपनियों के लिए भी काम किया। इसके बाद वो कई बंगाली फिल्मों और धारावाहिकों में दिखीं। मुख्य अभिनेत्री के तौर पर रीमा सेन ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘चित्रम’ से की थी। रीमा सेन की यह फिल्म हिट साबित हुई।

बात तो आप सभी जानते हैं कि राइमा सेन एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि यह फिल्मी परिवार एक रॉयल फैमिली से भी ताल्लुक रखता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें राइमा सेन की दादी इला देवी बड़ौदा के राजा सयाजीराव गायकवाड की तृतीय की बेटी है। राइमा की दादी बिहार की राजकुमारी हुआ करती थीं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस अपना सिक्का जमाने में नाकामयाब साबित हुईं। बेशक राइमा सेन ने गॉड मदर से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था, लेकिन उन्हें पहचान सालों बाद फिल्म बॉलीवुड डायरीज से मिली।

ये भी पढ़ें –

Sugandha Mishra Baby Shower: प्रेग्नेंट सुगंधा मिश्रा की हुई गोद भराई, इन परंपराओं को किया फॉलो

Kriti Kharbanda Birthday: इस अभिनेता संग चल रही कृति ‘खरबंदा’ का कमेस्ट्री, जन्मदिन पर जानें ये खास बातें

Aditi Rao Hydari Birthday: सिद्धार्थ ने बेहद खास अंदाज में अदिति राव हैदरी को किया बर्थडे विश, लिखा प्यारा नोट