India News (इंडिया न्यूज़), Kedarnath Weather, रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। उत्तरखंड में खराब मौसम के कारण चारधाम के तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बर्फबारी और खराब मौसम के चलते केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों का पंजीकरण 3 मई तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, केदारनाथ में खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों के लिए 3 मई तक पंजीकरण रोका गया है। दिल की समस्या या सांस की समस्या वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। 11 हजार फीट की ऊंचाई पर आने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।
तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर की गई अपील
वहीं रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट (DM) मयूर दीक्षित ने कहा, “केदारनाथ में खराब मौसम और बर्फबारी के कारण, केदारनाथ के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण कल 3 मई तक रोक दिया गया है। पंजीकरण के संबंध में निर्णय मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।” जिलाधिकारी ने बताया बीते दिन सोमवार को मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश तथा बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। बता दें कि खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की अपील की गई है।
Also Read: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का निधन, 89 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस