India News (इंडिया न्यूज), Release Imran Khan: न्यूयॉर्क के नासाउ में भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप मैच के दौरान ‘इमरान खान को रिहा करो’ संदेश लेकर उड़ता हुआ एक विमान देखा गया। खैर, आईसीसी ज़मीन पर राजनीतिक संदेश भेजने पर रोक लगाता है। लेकिन हवा में ऐसे संदेशों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। दरअसल, इस साल फरवरी से ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं। वहीं 15 मई को इमरान खान को 9 मई की घटनाओं से संबंधित दो अतिरिक्त मामलों में भी आरोपों से मुक्त कर दिया गया। जिसमें लॉन्ग मार्च और अनुच्छेद 144 का उल्लंघन शामिल था।
इमरान खान को रिहा करने की उठी मांग
बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ़्तारी के बाद उनके समर्थकों और पीटीआई कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या ने जिन्ना हाउस (लाहौर कोर कमांडर हाउस), मियांवाली एयरबेस और फैसलाबाद में आईएसआई बिल्डिंग सहित कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की। इसके अलावा पहली बार रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) पर भी भीड़ ने हमला किया। बता दें कि, रविवार (9 जून) को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप ग्रुप ए का मैच बारिश के कारण थोड़ी देरी के बाद खेला जा रहा है। इस खबर को लिखे जाने तक भारत का स्कोर 110 रन 7 विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में था।