Relief From Corona 18166 cases in 24 hours
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Relief From Corona : देश में जहां त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है वहीं रविवार को एक सुखद मामला और आया कि कोरोना के मामले 20 हजार से नीचे आए, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी 208 दिनों के बाद सबसे कम आई है। आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,166 नए केस सामने आए हैं और 214 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 23,624 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। राहत की एक और बात यह है कि अब कोरोना के 2,30,971 सक्रिय मरीज बचे हैं जोकि 208 दिनों में सबसे कम हैं। अगर शनिवार की बात करें तो 19,740 नए मामले सामने आए थे और शुक्रवार को 21 हजार से ज्यादा नए कोरोना के केस सामने आए थे।
Also Read : Mind will Obey and Will Surely Believe मन मानेगा और अवश्य मानेगा
केरल में कोरोना के 9,470 नए केस (Relief From Corona)
केरल में 9,470 नए मामले दर्ज किए गए हैं और वहीं 101 लोगों की मौत हो गई। सक्रिया मरीजों की बाते करें तो राज्य में सक्रिय मामले 1,13,132 हैं। अब तक कुल 46,44,211 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में अब तक कुल 26,173 लोगों की मौत कोरोना से हुई। वहीं केरल के स्कूलों में 1 नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं।