इंडिया न्यूज (India News), Weather Update: दिल्ली-NCR में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। जिससे यहां का मौसस सुहाना हो गया है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के कई इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है। पूरी रात हुई बारिश के कारण रविवार की सुबह का मौसम सुहावना हो गया है। साथ ही तापमान में गिरावट आई है। शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस था, जो कि इस मौसम के औसत तापमान से 1 डिग्री कम है। रविवार को IMD ने आकाश में बादल छाए रहने के साथ-साथ मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। बिजली कड़कने के साथ कई जगहों पर बारिश हुई। जिसे प्री-मानसून बारिश बताया जा रहा है। IMD के अनुसार, रविवार को दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं यूपी के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। जिससे तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज होगी। IMD के अनुसार, बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा।
IMD के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश तक मानसून पहुंच चुका है। मध्य भारत में मानसून की गतिविधियां तेज होने की वजह से राजधानी में अगले हफ्ते तक प्री-मानसून की बारिश पहुंचने की आशंका है। गौरतबल है कि उत्तर भारत में इस बार मई के महीने में लू नहीं चली। अब जून के बचे इन 6 दिनों में यूपी में हल्की से तेज बारिश के कारण गर्मी का अहसास नहीं होगा। जून में हुई कम बारिश का कोटा भी यह बारिश पूरा कर देगी.
इसके साथ ही मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज मॉनसून हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख व हरियाणा के कुछ हिस्सों में पहुंच चुका है। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 25-26 जून को मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 2 से 4 दिनों के दौरान मॉनसून पहुंचने की संभावना है।
वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला में बीते 12 घंटों में करीब 99.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है। जिसके चलते भूस्खलन के कारण सड़क के किनारे खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं राज्य के आपातकालीन अभियान केंद्र ने जानकारी दी कि तेज बारिश की वजह से शिमला में ठियोग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-5 सहित 20 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।
India News (इंडिया न्यूज़), Noida Crime: नोएडा के सेक्टर-117 स्थित सोरखा गांव से एक ऐसी…
India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के ऐतिहासिक धार्मिक नगर बक्सर से बड़ी खबर…
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध…
Gauhar Jaan Tawaif: गौहर जान को किसी भी महफिल में बुलाने के लिए स्पेशल ट्रीट…
India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…
India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर…