India News (इंडिया न्यूज), Weather Forecast, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार, 5 मई को मौसम बिल्कुल साफ रहा है। जिसके चलते बेमौसम बारिश से लोगों को राहत मिली है। हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज शनिवार, 6 मई से एक बार फिर बारिश का दौर से शुरू हो सकता है। IMD के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बिजली गरजने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है।
वहीं राजधानी दिल्ली में 11 मई तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले हफ्ते हुई बारिश के कारण मौसम बेहद ही सुहावना बना हुआ है। IMD के मुताबिक, उत्तर पूर्व भारत में अगले 2 दिनों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ-साथ बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और केरल में भी आज शनिवार, 6 मई को बारिश के आसार है। वहीं राजस्थान के अजमेर और नागौर जिलों में और उसके आस-पास की जगहों पर बिजली गिरने के साथ-साथ हल्की बारिश की आंशका जताई गई है। इसके अलावा जोधपुर और पाली जिलों के क्षेत्रों मे भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार हैं।
5 दिनों तक लू की कोई स्थिति नहीं
इसके साथ ही IMD ने जानकारी दी कि 7 मई, रविवार के दिन तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार, पुडुचेरी और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक, भारत के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है। वहीं देश के अधिकतर हिस्सों में अगले 5 दिनों तक लू की स्थिति नहीं है।
Also Read: बरेली के सर्राफा बाजार में लगी आग, फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने पाया काबू