India News (इंडिया न्यूज़), LPG Cylinder Price: नया वित्त वर्ष (2024-25 ) देश के नागरिकों के लिए महंगाई से राहत लेकर आया है। केंद्र सरकार की तरफ से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। नई कटौती के बाद 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम अब देश की राजधानी दिल्ली में 30.50 रुपये, मुंबई में 31.50 रुपये, चेन्नई में 30.50 रुपये और कोलकाता में 32 रुपये कम हो गए हैं। वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से हर महीने की शुरुआत में समीक्षा के बाद गैस सिलेंडरों के नए दाम जारी किए जाते हैं।

अब क्या है कमर्शियल गैस सिलेंडर का दम?

बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से कटौती करने के बाद दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 1764.50 रुपये हो गया है। ये पहले 1795 रुपये था। वहीं, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का चेन्नई में रेट कम होकर 1930 रुपये हो गया है। वहीं, मुंबई और कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत क्रमशः 1717.50 रुपये और 1879 रुपये हो गई है। दरअसल, ये कटौती सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए है। केंद्र सरकार की तरफ से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

SBI Alert: नए वित्त वर्ष की शुरुआत में एसबीआई ने जारी की अलर्ट, नेट बैंकिंग सहित ये सेवाएं कुछ समय के लिए बंद

क्या है घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत?

बता दें कि, बड़े शहरों में घेरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं। 4.2 किलोवाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में है। हालांकि महंगाई से नागरिकों को राहत देने के लिए सरकार ने पिछले 6 महीने में करीब दो बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर चुकी है। सरकार की तरफ से पिछले बार 9 मार्च को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कटौती की थी। इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में 200 रुपये की कमी का ऐलान किया गया था।

IAF Fighter Plane: फाइटर प्लेन की रात के अंधेरे में इमरजेंसी लैंडिंग, पाक सीमा से सटे एक्सप्रेसवे पर वायुसेना का बड़ा कारनामा