India News(इंडिया न्यूज), Renuka Chaudhary On PM Narendra Modi: कारगिल दिवस (Kargil Diwas) पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी स्पीच के दौरान बिना नाम लिए कांग्रेस को जमकर क्रिटिसाइज किया है। उन्होंने कहा कि ‘जो लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, इतिहास साक्षी है कि उन्हें सैनिकों की कोई परवाह नहीं है, ये वही हैं जो करगिल विजय दिवस को भी नजरअंदाज करते रहते हैं’। पीएम के इस बयान से कई कांग्रेसी नेता तिलमिला गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब पीएम के स्टेटमेंट पर रिएक्शन देते हुए रेणुका चौधरी ने हैरान कर देने वाली बात कह डाली है।
’10 सालों से रोज…’
पीएम मोदी के स्टेटमेंट पर रिएक्शन देते हुए रेणुका ने कहा है कि ‘उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाएगी’। रेणुका ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि ‘कम से कम कारगिल दिवस जैसे दिन, सच बोलने का आदर करें। लोग देखते हैं कि देश के देश के प्रधानमंत्री क्या कह रहे है और ये भी समझ जाते हैं कि सच क्या है। ऐसे दिन भी आप फायदा उठाने के बारे में सोचते हैं। कांग्रेस को बोलने की तो आपकी आदत पड़ गई है, रोज सुबह हमारा नाम लेकर, रोज उठकर कांग्रेस कांग्रेस, कांग्रेस… बहुत अच्छी बात है कहीं स्वर्ग में उनको जगह मिल जाएगी… इतने बार याद करते हैं’।
‘सत्य के सामने आतंक की हार हुई’ द्रास से गरजे पीएम मोदी, आतंकियों को दिए कड़े संदेश
‘कारगिल दिवस के दिन भी’
रेणुका के इस स्टेटमेंट से पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा था कि ‘ये दुख की बात है कि शहीदों को ट्रिब्यूट देने वाले कारगिल दिवस के दिन भी पीएम राजनीति कर रहे हैं। किसी भी प्रधानमंत्री ने इससे पहले ऐसा काम नहीं किया है’। इस ट्वीट में खड़गे ने अग्निवीरों को पेंशन, ग्रैच्युटी जैसी सुविधाएं नहीं मिलने का मामला उठाया है।