Republic Day 2022 Guidelines
Highlights
- वैक्सीन की दोनों डोज़ लगे होना अनिवार्य
- 15 साल से कम आयु के बच्चे नहीं जा सकेंगे कार्यक्रम में
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Republic Day 2022 Guidelines कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच, दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उन लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी किए, जो 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
दरअसल, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए है। इस पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस सुरक्षा ड्यूटी के लिए 27,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीँ सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर है, पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों, केंद्रीय सुरक्षा बलों और अन्य विभागों के साथ बेहतर तालमेक बनाकर दिल्ली पुलिस पिछले दो महीने से हर संभावित खतरों से निपटने के लिए बिलकुल तैयारी हो गई है। (Republic Day 2022 Guidelines)
Also Read : Delhi on Target of Terrorists खुफिया एजेंसियों का इनपुट गणतंत्र दिवस साजिश रच सकती हैं देश विरोधी ताकतें
Connect With Us: Twitter Facebook