नई दिल्ली (Air India has named its sale as ‘FlyAI Sale’. You can book tickets under this sale for Rs.1705) : कल के बाद आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे। एयर इंडिया की यह सेल 21 जनवरी को शुरू हुई थी जो 23 जनवरी को खत्म हो जाएगी।
73वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर एयर इंडिया ने ग्राहकों के लिए ‘FlyAI’ सेल के तहत बंपर ऑफर लेकर आई है। एयर इंडिया अपने घरेलू उड़ान के टिकटों पर यह ऑफर दे रही है। एयर इंडिया ने अपने सेल का नाम ‘FlyAI Sale’ रखा है। आप इस सेल के तहत 1705 रुपय में टिकट बुक कर सकते है।
23 जनवरी को खत्म हो जाएगी सेल
कल के बाद आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे। एयर इंडिया की यह सेल 21 जनवरी को शुरू हुई थी जो 23 जनवरी को खत्म हो जाएगी। ग्राहक 1 फरवरी से लेकर 30 सितंबर 2023 तक की अवधि के दौरान की घरेलू उड़ानों की टिकटों को बुक कर सकते हैं। यह सेल सभी एअर इंडिया सिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑफिस, वेबसाइट्स, मोबाइल एप्स और ट्रैवल एजेंट्स के जरिए अवेलेबल है। साथ ही इस सेल में टिकट प्राइस पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुक की जा रही हैं।
सिर्फ इकनॉमी क्लास कि बुक होगी टिकट
इस ऑफर के तहत आप सिर्फ इकनॉमी क्लास के टिकटों को ही बुक कर सकते हैं। एअर इंडिया ने बताया कि यह डिस्काउंट 49 घरेलू जगहों के लिए अवेलेबल हैं। इस सेल में टिकट की प्राइस 1705 रुपए से शुरू है। सबसे मंहगा दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर का किराया है। दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के लिए आपको 8,690 रुपए चुकाने होंगे।
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…
India News (इंडिया न्यूज),MP Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की गद्दी का रास्ता लखनऊ होकर आता है…
India News (इंडिया न्यूज),PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी…
Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…