देश में महंगाई के मोर्चे पर अच्छी ख़बर आई है खुदरा महंगाई दर में सितम्बर के मुकाबले अक्टूबर में कम हुई है अक्तूबर माह में खुदरा महंगाई दर 3 महीने के निचले स्तर 6.77 प्रतिशत पर आ गई है और ये सितंबर महीने में 5 महीने के उच्चतम स्तर 7.41 प्रतिशत से कम है।

थोक महंगाई में राहत

थोक महंगाई के मोर्चे पर भी बड़ी राहत मिली है खुदरा महंगाई से पहले वाणिज्य मंत्रालय ने थोक महंगाई का आंकड़ा पेश किया जिसमें पिछले 19 महीने में थोक महंगाई में बड़ी गिरावट आई है और यह एक अंक में पहुंच गई है सरकारी आंकड़े के मुताबिक, अक्टूबर माह में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर घटकर 8.39 प्रतिशत पर आ गई है सितंबर में यह 10.7 प्रतिशत पर थी सितंबर में थोक महंगाई दोहरे अंक में थी, लेकिन अक्टूबर में गिरकर एक अंक कम हो गई है।

कम होने की ये है वजह

खुदरा महंगाई दर के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यह गिरावट खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण आई है इस गिरावट के बावजूद अक्तूबर में खुदरा महंगाई दर 2 से 6 प्रतिशत के बीच के आरबीआई के टारगेट बैंड से ऊपर रही है इस साल हर महीने महंगाई दर आरबीआई के बैंड से ऊपर ही रही है।

सितंबर में 7.41 फीसदी रही

सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.41 फीसदी हो गई थी, अगस्त में 7 फीसदी और जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71 फीसदी रही थी एक वर्ष पूर्व सितंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.35 फीसदी रही थी खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भी बढ़ोतरी देखी गई थी, सितंबर महीने में खाद्य महंगाई दर 8.60 फीसदी तक आ गया है जो अगस्त में 7.62 फीसदी था सितंबर महीने में महीने में शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों में खाद्य महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव में केजरीवाल की अपील, कांग्रेस को वोट देकर ना करें वोट बेकार