इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बंगाल में जहां एक ओर चक्रवात तूफान ‘असानी’ के चलते कई राज्यों में भारी बारिश का खौफ मंडरा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली, एमपी, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में लू की वापसी हो चुकी है। मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों के लिए इन राज्यों में हीटवेट की संभावना जताई है। वहीं तापमान 44 डिग्री पहुंचने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली, एमपी, पंजाब और हरियाणा में लू के लिए येलो अलर्ट और राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उधर, मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात ‘असानी’ इस समय पुरी के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 590 किमी पर और गोपालपुर, ओडिशा से लगभग 510 किमी की दूरी पर स्थिति है और ये उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
बंगाल में चक्रवात तूफान ‘असानी’ के कारण मौसम में उलट-पलट जारी है। आंध्रा, ओडिशा, बंगाल में पहले से भारी बारिश का अलर्ट है तो वहीं तेलंगाना, बिहार और झारखंड में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है और इस वजह से बिहार के 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोन ‘असानी’ का बहुत ज्यादा असर बिहार में नहीं पड़ेगा लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर आंधी-तूफान आ सकता है।
पिछले 24 घंटों के दौरान, बिहार के उत्तरी भागों, दक्षिण असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और गंगीय पश्चिम बंगाल और रायलसीमा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लू चली।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…