इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बंगाल में जहां एक ओर चक्रवात तूफान ‘असानी’ के चलते कई राज्यों में भारी बारिश का खौफ मंडरा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली, एमपी, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में लू की वापसी हो चुकी है। मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों के लिए इन राज्यों में हीटवेट की संभावना जताई है। वहीं तापमान 44 डिग्री पहुंचने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली, एमपी, पंजाब और हरियाणा में लू के लिए येलो अलर्ट और राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

उधर, मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात ‘असानी’ इस समय पुरी के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 590 किमी पर और गोपालपुर, ओडिशा से लगभग 510 किमी की दूरी पर स्थिति है और ये उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

बिहार के 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी

बंगाल में चक्रवात तूफान ‘असानी’ के कारण मौसम में उलट-पलट जारी है। आंध्रा, ओडिशा, बंगाल में पहले से भारी बारिश का अलर्ट है तो वहीं तेलंगाना, बिहार और झारखंड में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है और इस वजह से बिहार के 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोन ‘असानी’ का बहुत ज्यादा असर बिहार में नहीं पड़ेगा लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर आंधी-तूफान आ सकता है।

इन राज्यों में बारिश की आशंका

  • ‘असानी’ की वजह से आज अरुणाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं और इसलिए यहां पर अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका है।
  • वहीं तेलंगाना में भी अगले दो दिनों तक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक नागा रत्ना का कहना है कि तेलंगाना में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान, बिहार के उत्तरी भागों, दक्षिण असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और गंगीय पश्चिम बंगाल और रायलसीमा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लू चली।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube