इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस गिरफ्तार छह आतंकियों से गहन पूछताछ में व्यस्त है। इसमें कई खुलासे भी हुए हैं। पूछताछ से ही पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश बेनकाब हो गई है। इसमें आतंकी जिशान ने कबूल किया है कि भारत को आर्थिक नुकसान पहुंचाना पाकिस्तान का उद्देश्य था। इतना ही नहीं जिशान ने ये भी बताया कि कोविड के बाद हिंदुस्तान में इकनोमिक टेररिज्म को अंजाम देना चाहती थी पाक खुफिया एजेंसी। इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग मे बताया कि अगर धमाके ना कर पाओ तो भारत को आर्थिक नुकसान पहुंचाओ।
इस दौरान फैक्ट्री, गोदाम, शोरूम और दुकानें जलाने के भी निर्देश दिए गए थे, रेलवे के जरिये होने वाले कॉटन व्यापार को टारगेट करने के लिए कहा गया था। कॉटन से भरी बोगियों को धमाके से जलाना चाहते थे, जिससे कि आर्थिक नुकसान ज्यादा हो।
आतंकी जान मोहम्मद सीधे अनीस इब्राहिम और करक के संपर्क में था। पूछताछ में आतंकी जान मोहम्मद ने कबूल किया कि वो जबरन उगाही के लिए गोवा गुटका कारोबारी के यहां भी धमाका कर चुका है और एक अनवर नाम के कारोबारी की हत्या भी कर चुका है। जान मोहम्मद से आज करीब ढाई घंटे तक महाराष्ट्र ने भी पूछताछ की।
स्पेशल सेल के सूत्रों की माने तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी करक का एक बड़ा चेहरा बेनकाब हुआ है सूत्रों ने बताया कि मस्कट में करक ने बाकायदा कुछ लोगों को सैलरी पर रखा हुआ था जिनका काम था जो लड़के ट्रेनिंग के लिए टेरर कैंप जाते हैं उन्हें पानी के रास्ते मस्कट से पाकिस्तान पहुंचाना।
जिस वोट से पानी के रास्ते लड़कों को पाकिस्तान पहुंचाया जाता था वहां पर करक का एक शख्स मौजूद होता था जो रास्ते में पाकिस्तान में मौजूद अपने अधिकारियों को मूवमेंट की सभी जानकारी देता था। इतना ही नहीं सूत्रों का ये भी कहना है कि पाकिस्तान के पोर्ट पर जिस फार्म हाउस में आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई। वहां फायरिंग रेंज से लेकर फिजिकल ट्रेनिंग देने तक का इंतजाम था।
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 कई मायनों में इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने…
मंदिर हटाने पर बार एसोसिएशन की आपत्ति India News(इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य…
India News(इंडिया न्यूज़),UP Politics: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर…