होम / Review Meeting पीएम ने आज बुलाई बैठक

Review Meeting पीएम ने आज बुलाई बैठक

Vir Singh • LAST UPDATED : September 18, 2021, 4:28 am IST

मंत्रालयों और विभागों के सचिवों संग करेंगे बैठक

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Review Meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समीक्षा बैठक बुलाई है। वह अलग-अलग न्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ बैठक करेंगे। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ हुए चिंतन शिविर के बाद यह समीक्षा बैठक शाम को बुलाई गई है। सूत्रों के मुताबिक बैठक किन मुद्दों पर बुलाई गई है, इस पर फिलहाल ज्यादा विवरण नहीं मिला है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण लोगों के गुजर-बसर में आए परिवर्तन व चुनौतियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।  अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई मंत्रियों के साथ चिंतन बैठक की थी। सूत्रों की मानें तो सभी मंत्रियों के साथ पीएम मोदी वन-टू-वन करने वाले हैं। आने वाले समय में मंत्रिपरिषद की ऐसी चार बैठकें और होने की संभावना है। मंत्रिपरिषद की पिछली बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि मंत्री एक दूसरे के साथ विचारों का आदान-प्रदान हमेशा करें।

Read More : CM Manohar Lal Meets PM हरियाणा: सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

Connact Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT