India News (इंडिया न्यूज), RG Kar Rape And Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) की रिपोर्ट आ गई है। इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सबसे  हैरान करने वाली बात तो यह है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि न तो सेमिनार हॉल में और न ही उस बेड पर जहां पीड़िता का शव मिला, पीड़िता द्वारा प्रतिरोध के कोई निशान मिले। यानी इस बात का कोई सबूत नहीं है जो बताए कि घटनास्थल पर आरोपी और ट्रेनी डॉक्टर के बीच संघर्ष हुआ था।

अब इस मामले में पहले से ही सवाल उठ रहे थे कि पीड़िता की हत्या कहीं और करने के बाद उसे सेमिनार हॉल में लाया गया होगा। सीएफएसएल की रिपोर्ट ने इन आशंकाओं को और पुख्ता कर दिया है। गौरतलब है कि 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग की चौथी मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल से महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था।

फोरेंसिक टीम को नहीं मिला संघर्ष के कोई सबूत

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की। सीबीआई ने 13 अगस्त को सीएफएसएल की मदद मांगी, जिसके बाद 14 अगस्त को फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। रिपोर्ट के अनुसार सेमिनार हॉल में लकड़ी के बिस्तर के अलावा कहीं भी कोई निशान नहीं मिला। शव के पास कपड़े फटे मिले, लेकिन फोरेंसिक टीम को संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले।

कौन थे भारत के पहले मुस्लिम CJI? आखिरी इच्छा ने मरते-मरते बना दिया था हिंदू, जानें क्यों अमर है उनकी कहानी?

घटनास्थल तक पहुंचने में कई बाधाएं

सीएफएसएल की रिपोर्ट में कहा गया है कि चौथी मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल तक पहुंचने के लिए नर्सिंग स्टेशन से गुजरना पड़ता है, जो 24 घंटे खुला रहता है। इसके बावजूद किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई। सेमिनार हॉल में पांच दरवाजे हैं, लेकिन उनमें से केवल एक का ही इस्तेमाल होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इतनी सुरक्षा के बावजूद कोई वहां कैसे पहुंचा, यह संदेह का विषय है।

‘हमने उसका बदला ले लिया…’कनाडा के बाद अब इस शक्तिशाली देश में लॉरेंस गैंग ने दिखाया अपना दम, ताकती रह गई पुलिस

क्या मिल सकेगा न्याय

घटनास्थल पर लकड़ी के बिस्तर पर कुछ लंबे बाल मिले और पास में ही एक मोबाइल फोन का बैक कवर मिला। वहां से कुछ फटे हुए कागज भी बरामद हुए। सवाल यह है कि शव मिलने के पांच दिन बाद भी ये चीजें वहां कैसे रहीं। इस रिपोर्ट ने क्राइम सीन और हत्या की जगह को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि सीबीआई इस मामले में क्या निष्कर्ष निकालती है और क्या पीड़िता को न्याय मिल पाता है।