अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भारतीय सेना पर एक ट्वीट को लेकर विवादों में आ गयी है उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही एक ट्वीट करते हुए कहा था कि ”भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे में कश्मीर (POK) का जो हिस्सा है उसे वापस लेने के लिए तैयार है बस सरकार के आदेश का इंतजार है जिसपर ऋचा चड्ढा ने जवाब देते हुए लिखा था “गलवान हाय” बोल रहा है ऐसा कहने के बाद ऋचा विवादों में आ गईं उनके इस ट्वीट पर अब अक्षय कुमार का रिएक्शन आया है।

अक्षय कुमार ने किया ट्वीट

अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया है अपने इस ट्वीट में अक्षय ने लिखा “ये देखकर दुख होता है हमें कभी भी अपने आर्म्ड फोर्सेज के प्रति इतना एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए वो हैं तो आज हम हैं।

अशोक पंडित ने भी किया विरोध

अक्षय कुमार से पहले बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित भी ऋचा चड्ढ़ा के विरोध में नजर आए थे उन्होंने मुंबई के जुहू पुलिस को एक पत्र लिखते हुए सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाने और अपमान करने को लेकर ऋचा के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की मांग की है।

विवादों को बढ़ता देख ऋचा ने एक ट्वीट करते हुए माफी भी मांगी है उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था अब देखना होगा कि उनके एक ट्वीट से शुरू हुआ ये सिलिसिला आगे और क्या रूख लेता है।

यह भी पढ़ें-