India News,(इंडिया न्यूज),Ricky Kej: भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को ग्रैमी अवार्ड विनर और वर्ल्ड फेमस म्यूजिशियन रिकी केज ने भारतीय राष्ट्रगान का एक नया वर्जन बनाया। जिसको रिकी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। रिकी केज के शेयर करते ही नए वर्जन को सैकड़ो लोगों ने पसंद किया। उन्होंने 100 ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा के साथ मिलनकर ये नया वर्जन बनाया है। बता दें कि, रिकी केज के इस नए वर्जन की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तारीफ की है।
रिकी केज के बनाए राष्ट्रगान के बारे में भारतीय पीएम मोदी ने शानदार बताते हुए कहा कि, निश्चित तौर पर ये देश को गर्व महसूस कराएगा। वहीं रिकी केज ने अब एक टीवी चैनल के साथ खास बातचीत करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने ये भी ख्वाहिश जाहिर की कि वो भारत के नए संसद में परफॉर्म करना चाहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एक टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान जब रिकी केज से पूछा गया कि उन्होंने 30 से भी ज्यादा देशों में परफॉर्म किया है, वो यूनाइटेड नेशंस में परफॉर्म कर चुके हैं। क्या कोई ऐसी खास जगह है जहां वो परफॉर्म करने के बारे में सोच रहे हैं। इसपर रिकी केज ने भारत के नए संसद का नाम लेते हुए, उन तमाम जगहों के बारे में बताते हुए जहां उन्होंने परफॉर्मेंस दी है कहा, “अभी मुझे इंडिया के नए संसद भवन में परफॉर्म करना है, लोकसभा हॉल के अंदर।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: राजधानी में बदल रहे मौसम के बीच पारे में…
धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में भी भारत को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। उनकी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: नालंदा के अमरपुरी गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र का मिड-डे…
BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय तेज…