Riot In Jail
इंडिया न्यूज, फतेहगढ़:
फतेहगढ़ की जिला जेल में एक कैदी की मौत के बाद रविवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। साथी की मौत से गुस्साए अन्य कैदियों ने पूरी जेल में तोड़फोड़ की और आगजनी की घटना को अंजाम दिया और हालात बेकाबू हो गए। इतना ही नहीं, जब जेल से धुआं उठता देख दिखाई दिया तो अलार्म बजाया गया, इसके बाद कैदियों को काबू करने के लिए पुलिसकर्मी आए तो उपद्रवियों ने उन पर भी पथराव कर दिया।
कैदियों पर नियंत्रण करने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग की गई। बावजूद इसके कैदियों ने जेल की मेन गेट पर कब्जा कर लिया और डिप्टी जेलर शैलेश सोनकर से भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि इस झड़प के दौरान जेलर अखिलेश कुमार का सरकारी मोबाइल वहीं छूट गया। इसके बाद कैदी जेलर के मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जेल के अंदर से थाना मऊदरवाजा के एक सिपाही और एक कैदी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में लोहिया अस्पताल भेजा गया है। जेल के अंदर उपद्रव जारी है और बाहर तक तेज आवाजें आ रही हैं।
14 थानों की फोर्स ने संभाला मोर्चा
जेल के अंदर कैदियों की उत्पात सुबह 8 बजे शुरू हुआ। हालांकि तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है। डीएम और एसपी भी पहुंचे हैं लेकिन वे जेल के भीतर नहीं जा पाए हैं। मौके पर 14 थानों की फोर्स मौजूद है। इस दौरान सिपाही जितेंद्र की आंख में भी पत्थर लगा है। कैदियों का आरोप है कि डेंगू पीड़ित कैदी के इलाज में लापरवाही बरती गई है।
डेंगू से हुई कैदी की मौत
फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि संदीप नाम का कैदी हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा था। वह फरुर्खाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र का निवासी था। उसे कुछ दिन पहले डेंगू हुआ था। उसे सैफई रेफर किया गया था, जहां शनिवार शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जेल के कैदियों को इसकी जानकारी सुबह नाश्ते के समय हुई। इसके बाद कैदियों ने संगठित रूप से उपद्रव शुरू कर दिया।
Also Read : दिल्ली सरकार ने बढ़ाई फ्री राशन योजना
Connect With Us : Twitter Facebook