India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को जमकर हिंसा हुई। गाडियों को आग लगा दी गई। विश्व हिंदू परिषद की तरफ से शोभायात्रा का आयोजन किया गया था, इस दौरान की हिंसा भड़क गई। घटना पर हरियाण के गृह मंत्री ने कहा कि हालात काबू में है, पुलिस-प्रशासन लगातार हालात काबू करने के लिए काम कर रहा है। केंद्रीय बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है।
- नूंह में कर्फ्यू का आदेश
- इंटरनेट सेवा निलंबित
- शोरूम से 200 बाइल लूटी
नूंह में पुलिस बल तक हिंसा पर काबू पाने के लिए कम पड़ गया। ऐसे में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में गुरुग्राम से मेवात फोर्स भेजा गया। हमलावरों ने मेवात से गुरुग्राम जा रहीं पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव कर दिया। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए तो वहीं होमगार्ड नीरज (थाना खेड़की दौला) व होमगार्ड गुरसेवक (थाना खेड़की दौला) की मौत हो गई। अन्य सभी घायल पुलिसकर्मियों का मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
कर्फ्यू का आदेश
नूंह में कर्फ्यू के आदेश नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार ने कहा कि इंटरनेट सेवाएं 3 दिन के लिए सस्पेंड की गई हैं। जिले में धारा 144 लागू की गई है। कर्फ्यू के आदेश दिए गए हैं। हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। सभी फंसे हुए लोगों को बचा लिया गया है। एक के हताहत होने की सूचना है। स्थिति अब सामान्य है। जिले में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, गुरूग्राम के पुलिस कमिश्नर ने कहा, सोहना में स्थिति तनावपूर्ण है। माहौल में शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. हम नजर रख रहे हैं।
शोरूम से 200 बाइक लूटीं
नूंह हिंसा की कई भयानक तस्वीर सामने आ रही है। उपद्रवियों ने रोड पर तीन किलोमीटर में जो भी वाहन दिखा, उसमें ही आग लगा दी। इसके बाद 500 से अधिक लोगों ने बस से टक्कर मार साइबर थाने की दीवार तोड़ी और अंदर घुस गए। डायल 112 की गाड़ियां जला दीं। अंदर तोड़फोड़ की। आग लगाने का प्रयास किया। कुछ दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी। हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटीं। शोरूम में तोड़फोड़ की। शोरूम में कर्मचारियों तक को पीटा गया।
यह भी पढ़े-
- अगस्त के पहले दिन बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज क्या भाव मिलेगा तेल
- जब भावुक होकर बोले सीएम- प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद चीनी मील में हुई थी पिता से अंतिम मुलाकात