इंडिया न्यूज,नई दिल्ली,(Ripudaman Singh murdered for praising PM Modi) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना किसी को इतनी भारी पड़ सकती हैं यह अब पता चला हैं । 1985 के एयर इंडिया कनिष्क बम विस्फोट के मामले में आरोपी रहे रिपुदमन सिंह मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या तारीफ की उसको अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया हैं । किसी ने उसकी हत्या करवा दी हैं । हालांकि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने अभी तक हत्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया हैं। जांच अभी जारी हैं और जल्द ही संदिग्ध को तलाश कर ली जाएगी । वहीं इंटेलिजेंस ब्यूरो को इस बात का शक है। यह भारत के साथ दोस्ताना संबंध रखने वाली आवाजों को डराने की एक कोशिश हो सकती है।
रिपुदमन सिंह मलिक को कहा गया था कौम का गद्दार
रिपुदमन सिंह को मोदी की प्रशंसा करने पर अज्ञात संगठन सदस्यों ने इन्हें “कौम का गद्दार” तक कहा गया था। वहीं रिपुदमन सिंह मलिक एक व्यापारी के साथ-साथ खालसा क्रेडिट यूनियन और खालसा स्कूलों के संस्थापक भी थे।
भारत विरोधी गतिविधियों के लिए प्रवेश पर थी रोक
रिपुदमन सिंह मलिक की भारत विरोधी गतिविधियों के लिए भारत में प्रवेश करने पर रोक थी । लेकिन उनका नाम सितंबर 2019 में ब्लैकलिस्ट से हटा दिया गया था । जिसके बाद उन्होंने उसी साल दिसंबर में भारत का दौरा किया।
मलिक के समारोह मे जत्थेदार दौरे का कुछ समूह ने भी किया था विरोध
रिपुदमन सिंह मलिक के एक समारोह में शामिल होने के लिए इस साल जून में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह तीन दिनों के लिए कनाडा जाने वाले थे। वहीं कार्यक्रम में खालसा कॉलेज की नींव रखना भी शामिल था। मलिक के समारोह में जत्थेदार के दौरे का कुछ समूहों ने विरोध किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का घेराव करने की धमकी दी। इसके बाद दौरा रद्द कर दिया गया। मलिक ने एक टीवी टॉक शो में भारत विरोधी तत्वों को सिखों का दुश्मन कहा ।
कनाडा में कुछ संगठनों के पक्ष में नही थे मलिक
एक पत्रकार ने बताया कि मलिक कनाडा में कुछ संगठनों के पक्ष में नहीं थे और विभिन्न अवसरों पर उन्हें उकसाने के लिए चर्चा में रहते थे । वहीं मलिक ने हाल ही में धार्मिक आदेश के उल्लंघन में भारत के बाहर गुरु ग्रंथ साहिब की छपाई से जुड़े होने के लिए भी विवाद खड़ा किया था।
Read More: राजस्थान में बीए पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर निकलीं भर्तियां, यहां जानें पूरी जानकारी