मुंबई।Rishabh Pant latest update: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है। बीसीसीई के अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ऋषभ इस साल होने वाले ज्यादातर टुर्नामेंट को मिस करने वाले हैं। चाहे वो अप्रैल में शुरू हो रहे IPL 2023 हो, जुन में खेला जाना वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हो या इस साल के अंत में हो रहे ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप हो। सभी बड़े टुर्नांमेंट ऋषभ पंत नहीं खेल पाएंगे। 

ऋषभ के घुटने का लिगामेंंट बुरी तरह से प्रभावित

ऋषभ पंत की ताजा स्वास्थ्य की स्थिति की बात की जाए तो दुर्घटना के बाद बीसीसीआई ने तीन हेल्थ बुलेटिन जारी किए हैं। सबसे ताजा बुलेटिन जो जारी किया गया है, उसमें ऋषभ पंत के लिगामेंट का जिक्र किया गया है। बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि ऋषभ पंत के घटने के तीनों लिगामेंट दुर्घटना के बाद बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

डॉक्टरों के मुताबिक पैर का लिगामेंट ही वो पार्ट्स है जो हम सभी पांव पर खड़े होने के वक्त संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। और दुर्भाग्य की बात यह है कि ऋषभ के घुटने का तीन लिगामेंट काफी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। और बीसीसीआई ने यह भी जानकारी दी है कि ऋषभ इससे पहले भी घुटने की शिकायत के बाद सर्जरी करा चुके हैं। जिसके बाद दोबारा से उनका घुटना प्रभावित हुआ है।

पंत को बेहतर इलाज के देहरादुन से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया

पिछले दिनों पंत को बेहतर इलाज के लिए देहरादुन से मुंबई के एयरलिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि बीते साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत का कार देहरादुन जाते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना के बाद ऋषभ को किसी तरह नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए देहरादुन स्थित मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया। अब उनका इलाज मुंबई में किया जा रहा है।