India News (इंडिया न्यूज), Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं। अपने भारत दौरे के साथ ही सुनक (Rishi Sunak) आज यानी रविवार को अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि, वह रविवार को अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। उनके अक्षरधाम मंदिर की यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने उनके व्यापक रुप से सुरक्षा इंतजाम किया है। पुलिस जानकारी देते हुए शनिवार को कहा कि, उनके दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और जांच भी जारी है।
सुरक्षा को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, मंदिर के अंदर और मंदिर के आस-पास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, इलाके में पहले से ही अवरोधक लगा दिए गए हैं और जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लगातार जांच की जा रही है। आगे उन्होंने बताया कि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में ऋषि सुनक से मुलाकात की और व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने के साथ ही निवेश को बढ़ावा देने को लेकर विशेष तरीकों पर चर्चा की।
पीएम ऋषि सुनक के साथ मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स (ट्विटर) एकाउंट पर पीएम सुनक के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमने व्यापार संबंधों को गहरा करने व निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा की। साथ ही कहा कि, भारत और ब्रिटेन एक समृद्ध और टिकाऊ प्लानेट के लिए काम करते रहेंगे।
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather News: दिल्ली समेत देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी…
Bangladesh Government: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा गठित समीक्षा समिति ने रविवार (24 नवंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव औद्योगिक विकास को…
Piles Home Remedies: बवासीर एक ऐसी समस्या है जिससे देश और दुनिया में लाखों लोग…
Nepal Economic Crisis: चीन हमेशा भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलते रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…