फिर से कोरोना की गिरफ्त में चीन
पिछले पांच दिनों से चीन में कोरोना के मामले बुहत तेजी रफ्तार पकड़ रहे हैं शनिवार को करीब 40 हजार मामले सामने आए थे पिछले 6 महीनों में ये आंकड़े सबसे अधिक हैं चीन के कई शहरों में हालात कोविड लॉकडाउन जैसे हो गए हैं।
लोगों को डर सताने लगा है कि चीन सरकार की जीरो कोविड नीति की वजह से उन्हें आने वाले दिनों में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसी डर और गुस्से का असर है कि अब लोग खुलकर सरकार का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।
जापान में शनिवार को दर्ज हुए 1.25 लाख से ज्यादा केस
जापान में भी कोरोना के बढ़ते केस देखने को मिल रहे है जापान मीडिया के मुताबिक जापान में शनिवार को 1,25,327 नए कोरोना मामलों को दर्ज किया गया वहीं राजधानी टोक्यो ने 13,569 नए मामले दर्ज किए टोक्यो में गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार से दो कम होकर 18 हो गई है देश भर में रिपोर्ट किए गए कोरोना वायरस से संबंधित मौतों की संख्या 164 दर्ज की गई एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा था कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और लोगों के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सबकुछ कर रहे हैं।
ये भी पढ़े- China Covid Protest: चीन के कई शहरों में हिसंक प्रदर्शन, ‘स्टेप डाउन जिनपिंग’ के लगे नारे