India News (इंडिया न्यूज़), New Parliament Building, नई दिल्ली: नए संसद भवन को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी RJD ने तंज कसा है। आरजेडी ने एक ट्वीट कर नए संसद भवन की तुलना ताबूत के साथ की है। आरजेडी के ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग
RJD ने ताबूत और नए संसद भवन की एक तस्वीर ट्वीट कर पूछा, “ये क्या है?” वहीं जेडीयू ने इसे लेकर कहा, “कलंक का इतिहास लिखा जा रहा है।” भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, “यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है।” आरजेडी सांसद से बीजेपी ने इस्तीफे की मांग की है।
इससे ज़्यादा अपमानजनक कुछ नहीं- सुशील मोदी
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने RJD द्वारा ताबूत से संसद भवन की तुलना किए जानें को अपमानजनक बताया। सुशील मोदी ने कहा, “आज भले ही सभी दलों के लोगों ने भवन बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है। क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज़्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है।”
Also Read: पहलवानों की महापंचायत को लेकर बढ़ी हलचल, दो मेट्रो स्टेशनों के एंट्री गेट बंद, सीमाओं पर कड़ा पहरा