इंडिया न्यूज, हैदराबाद:
Road Accident In Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार शनिवार रात को चित्तूर जिले में एक बस गहरी खाई में गिर गई जिसके कारण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में चालक की लापरवाही के कारण एक निजी बस चट्टान से गिर गई। बस अनंतपुरम जिले के धर्मावरम से तिरुपति जा रही थी। इसमें एक विवाह पार्टी के 63 लोग सवार थे। घाट रोड पर मोड़ लेते समय नियंत्रण खो दिया और यह एक कण्ठ में गिर गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा शोक जताया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू करवाया गया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस हादसे के असल कारणों का पता लगा रही है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर कहा, दुर्घटना में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बस दुर्घटना में लोगों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की गई है।
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…