Road Accident In Andhra Pradesh

इंडिया न्यूज, हैदराबाद:

Road Accident In Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार शनिवार रात को चित्तूर जिले में एक बस गहरी खाई में गिर गई जिसके कारण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में चालक की लापरवाही के कारण एक निजी बस चट्टान से गिर गई। बस अनंतपुरम जिले के धर्मावरम से तिरुपति जा रही थी। इसमें एक विवाह पार्टी के 63 लोग सवार थे। घाट रोड पर मोड़ लेते समय नियंत्रण खो दिया और यह एक कण्ठ में गिर गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा शोक जताया है।

बस चालक की लापरवाही हो सकता है कारण : पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू करवाया गया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस हादसे के असल कारणों का पता लगा रही है।

Also Read : Tragic Road Accident In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, एक महिला व पुरुष की मौत, एक दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

राष्टÑपति ने कहा, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, पीएम मोदी ने भी जताया शोक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर कहा, दुर्घटना में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बस दुर्घटना में लोगों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने  मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की गई है।

Connect With Us : Twitter | Facebook