इंडिया न्यूज, UP News (Road Accident in Chitrakoot UP) : उत्तरप्रदेश के जिला चित्रकूट के भरतकूप इलाके में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें कई लोगों की जान चली गई। वहीं आपको बतादें हादसा लगभग आज सुबह साढ़े छह बजे हुआ। इस हादसे में पिकअप ने 8 लोगों को कुचला है जिसमें से 6 लोग जिंदगी की जंग हार गए। मालूम हुआ है कि पिकअप ड्राइवर को झपकी लग गई थी जिस कारण बड़ा हादसा हो गया।
पांच लोगों की मौके पर हुई मौत
जानकारी के अनुसार रौली कल्याणपुर निवासी राजबहादुर रैदास की बहन की बारात शुक्रवार की रात बांदा के गांव जारी से आई हुई थी। शादी के बाद कई बाराती जनाती झांसी-मीरजापुर हाईवे किनारे एक गुमटी के पास बैठे थे कि इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप आई और सभी लोगों को रौंदते हुए हाईवे किनारे पेड़ से जा टकरा गई। जैसे ही हादसा हुआ तो चीख पुकार शुरू हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे में मरने वालों की पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान लड़की के बहनोई जारी निवासी नरेश पुत्र शिवरतन, जारी निवासी रामरुप पुत्र प्यारेलाल, खुरहंड़ा निवासी अरविंद पुत्र नथुवा, छक्का पुत्र मातादीन और लड़की के चाचा के दामाद पहाड़ी थाना के कौहारी निवासी सोमदत्त पुत्र रौली प्रताप रूप में हुई वहीं हादसे में घायल बांदा जनपद के जारी निवासी भगवान दास (45), बांदा के बड़ोखर निवासी राम नारायण (50) व 20 वर्षीय भानू को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें भानू की मौत इलाज के दौरान हो गई।
सीएम योगी ने जताया दुःख
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बतााया कि घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि चालक रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : शिंजो आबे की हालत बेहद गंभीर, काम नहीं कर रहे कई अंग, लाइफ सपोर्ट पर रखा गया